Fan On Tree For Virat Kohli: टीम इंडिया ने 04 जुलाई, गुरुवार मुंबई में 'विक्ट्री परेड' की थी, जिसे देखने के लिए लाखों फैंस इकट्ठी हुए थे. मुंबई की मरीन ड्राइव पर फैंस की भीड़ ने पूरी तरह कब्ज़ा कर लिया था. फैंस बस किसी भी तरह अपने हीरो को देखना चाहते थे. जिस फैन को चैंपियंस को देखने के लिए जहां जगह मिली, वो वहां खड़ा हो गया. इन सबके बीच एक फैन 'विक्ट्री परेड' देखने के लिए पेड़ पर ही चढ़ गया था. अब फैन ने पेढ़ पर चढ़ने का कनेक्शन विराट कोहली (Virat Kohli) से बताया. 


फैन ने 'आरजे पिंकी' को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह का बहुत बड़े फैन है और उन्हें करीब से देखने के लिए पेड़ पर चढ़ा था. फैन से जब पूछा गया कि आप पेड़ पर क्यों चढ़े थे? इसका जवाब देते हुए जबरा फैन ने कहा, "मुझे विराट कोहली को करीब से देखना था. मैं विराट कोहली और रोहित शर्मा का बहुत बड़ा फैन हूं और मुझे अच्छे से वीडियो भी बनानी थी. पेड़ ऊंचाई पर था इसलिए मैं चढ़ गया था. करीब से अच्छी फोटो आएगी इसलिए पेड़ पर चढ़ गया था. 


विराट कोहली से मिला था रिएक्शन


फैन ने आगे कहा, "विराट कोहली ने मुझे देखा और जडेजा को दिखाया. फिर जडेजा ने भी देखा. विराट कोहली ने कुछ बोला लेकिन शोर की वजह से सुनाई नहीं दिया." आगे उन्होंने बताया कि उनके पेढ़ पर चढ़ने पर घर वालों ने बहुत खराब रिएक्शन दिया था.










ऐतिहासिक रही थी विक्ट्री परेड 


बता दें कि नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े तक निकली यह विक्ट्री परेड ऐतिहासिक रही. इस परेड को देखने के लिए लाखों फैंस की भीड़ आई थी. रोड़ पर सिर्फ फैंस दिख रहे थे, जबकि रोड बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रही थी. इससे पहले टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भी ओपन बस में विक्ट्री परेड की थी. 


 


ये भी पढे़ं...


Rohit Sharma: टीम इंडिया ना बनती वर्ल्ड चैंपियन तो फिर..., रोहित की रिटायरमेंट पर मां ने खोल दिया बड़ा राज