Watch: वर्ल्ड कप में हुआ था गिरफ्तार! अब मेलबर्न में फैन ने की घुसपैठ; कोहली के गले में हाथ डाल खिंचाई तस्वीर
IND vs AUS 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट में एक घुसपैठिया मैदान में घुस आया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Pitch Invader Virat Kohli IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह अपना दबदबा बना चुका है. कंगारू टीम ने दूसरे दिन 311 रनों के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. स्टीव स्मिथ एक बार फिर बहुत शानदार लय में दिखे और कप्तान पैट कमिंस ने 49 रन की पारी खेल स्मिथ के साथ मिलकर 112 रनों की शतकीय साझेदारी की. दरअसल जब स्मिथ और कमिंस क्रीज पर चट्टान की तरह डटे हुए थे तभी एक फैन मैदान में भागता हुआ नजर आया. इस घटना को देख भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी चौंक उठे थे.
यह घटना दूसरे दिन के 11वें ओवर के दौरान हुई, जब जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे. तभी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिक्योरिटी को चकमा देते हुए एक फैन मैदान में घुस आया. यह व्यक्ति गार्ड्स को चकमा देकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास से गुजरा जो स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे. इस फैन ने विराट कोहली के गले में हाथ डाला और हाथ उठाकर ऐसे खुशी जताई जैसे उसने माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया हो. कोहली से मिलना किसी क्रिकेट फैन के लिए एवरेस्ट फतह करने से कम भी नहीं क्योंकि उनकी विश्व भर में लोकप्रियता सबूत है कि दुनिया में कोहली के कितने चाहने वाले हैं.
कुछ देर मैदान में इधर से उधर भागने के बाद आखिरकार सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस व्यक्ति को धर-पकड़ा. सबसे गौर करने वाली बात यह रही कि इस फैन की टी-शर्ट पर यूक्रेन का झंडा छपा हुआ था, जिस पर अंग्रेजी के शब्दों में 'FREE' लिखा हुआ था. इसके जरिए वह यूक्रेन का समर्थन कर रहा था, जिसका कई महीनों से रूस के साथ युद्ध जारी है.
PITCH INVADER AT THE MCG.#INDvsAUS #AUSvIND #AUSvINDIA #INDvAUS #BGT2025 #ViratKohli #BoxingDayTest #bumrah #gill pic.twitter.com/3BW0LMMq90
— Indian Army🏏🇮🇳 (@bgt2025) December 27, 2024
इसे एक संयोग ही कहा जा सकता है कि शायद यही व्यक्ति अहमदाबाद में खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में भी नजर आया था. उस मैच में वह तब मैदान पर भागता हुआ दिखाई दिया जब विराट कोहली और केएल राहुल बैटिंग कर रहे थे. एबीपी लाइव इसकी पुष्टि नहीं करता है कि यह वही फैन है, लेकिन चेहरा देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह उसी व्यक्ति जैसा दिख रहा है, जिसने वर्ल्ड कप फाइनल में दखल दिया था. उस समय इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.
यह भी पढ़ें: