नई दिल्ली: तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को पारी के अंतर से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज अपने नाम कर लिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 218 रन पर आउट हो गई जिससे ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 41 रन से जीत दर्ज की.
इग्लैंड की पहली पारी के 403 रनों के जबाव में ऑस्ट्रेलिया ने 662 रन बनाए. कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक लगाया जबकि मिशेल स्टार्क ने 181 रनों की पारी खेली.
पूरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के उपर अपना दबदबा कायम रखा, लेकिन मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जो इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी कभार ही देखने को मिलता है.
दरअसल, इग्लैंड की दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क बॉउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. उसी दौरान स्टेडियम में मैच देख रहे एक फैन ने उन्हें स्नैक्स खाने का ऑफर दिया. मार्श ने भी अपने उस फैन को निराश नहीं किया और बड़ी शालिनता के साथ उनसे एक स्नैक्स लेकर वापस फील्डिंग करने चले गए.
इसके तुरंत बाद ही मार्श डाइव लगाते हुए शानदार फील्डिंग का प्रर्दशन किया. इस नजारे को देख वहां मौजूद तमाम दर्शकों उनके लिए तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया.