Hardik Pandya Road Show Vadodara: भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऐतिहासिक जीत के बाद हार्दिक पांड्या आज अपने शहर वड़ोदरा वापस लौटे हैं. उनके स्वागत के लिए एक ओपन बस तैयार की गई थी, जिसमें उनके कुछ देर बाद कृणाल पांड्या (Krunal Pandya) भी नजर आए. इस बीच एक मजेदार घटना यह रही कि एक फैन कई फुट ऊंचे पेड़ पर चढ़कर हार्दिक की तस्वीर खींचने का प्रयास करता नजर आया.


यह फैन नीली टी-शर्ट और ग्रे पैंट पहने हुए नजर आया. जैसे ही उसने हार्दिक पांड्या की बस को नजदीक आता देखा, वैसे ही उसने तस्वीर खींचने के लिए पोजीशन ले ली थी. जिस पेड़ पर यह फैन चढ़ा हुआ था, उसकी ऊंचाई काफी अधिक थी, इसके बावजूद वह अपनी जान की परवाह किए बिना पेड़ के ऊपर जा चढ़ा. बता दें कि कुछ दिन पूर्व मरीन ड्राइव पर भी कुछ ऐसा ही हुआ था, जहां पूरी टीम इंडिया के स्वागत के लिए रोड शो करवाया गया था. उस समय विराट कोहली और अन्य भारतीय क्रिकेटर पेड़ पर चढ़े उस व्यक्ति को देख जोर-जोर से हंसने लगे थे.






वर्ल्ड कप में हार्दिक ने किया था आखिरी ओवर


याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे. आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या करने आए, लेकिन सामने डेविड मिलर जैसा तूफानी बल्लेबाज खड़ा था. हार्दिक पहली ही गेंद फुलटॉस कर बैठे थे, जिस पर मिलर ने बड़ा छक्का लगाना चाहा, लेकिन बाउंड्री पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने भागते हुए एक यादगार कैच लपका था.


वहीं जब टीम इंडिया ने रोड शो समाप्त होने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री ली, तब कप्तान रोहित शर्मा ने भी हार्दिक की तारीफ की थी. रोहित का कहना था कि 16 रन बचाने में हार्दिक की मानसिकता ने भी टीम इंडिया की जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया.


यह भी पढ़ें:


WATCH: ओपन बस में सवार हार्दिक पांड्या, वड़ोदरा में हुआ भव्य स्वागत; सड़कों पर आया जन सैलाब