Rohit Sharma Retirement: अभी कुछ दिन पहले की ही बात है जब भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर विश्व भर की नजरें टिकी हुई थीं. इसी सीरीज का परिणाम तय करने वाला था कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलेगी या नहीं. इसी बीच खबर आई कि टीम इंडिया में आपसी फूट पड़ चुकी है और दावा किया गया कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. यह मुद्दा अब तक शांत नहीं पड़ा है क्योंकि सोशल मीडिया पर यह तक दावे किए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की साजिश चल रही है.
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछने के अंदाज में लिखा, "इस रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबर को ऐसे क्यों पेश किया जा रहा है जैसे उनपर संन्यास का दबाव बनाया जा रहा है. मुझे नहीं पता था कि गौतम गंभीर और विराट कोहली का पीआर इस हद तक जा सकता है. लोग ऐसे समय में रोहित को रिटायरमेंट के लिए मजबूर कर रहे हैं जब वो वनडे क्रिकेट में अपनी बेस्ट फॉर्म में हैं. केवल 7 टेस्ट पारियों के आधार पर उनके भविष्य का आंकलन करना सही नहीं है. रोहित, प्लीज 2027 वर्ल्ड कप से पहले रिटायरमेंट मत लीजिएगा."
रोहित शर्मा ने नहीं ली रिटायरमेंट, तो नाखुश थे गंभीर!
इस फैन का आंकलन तब सही भी साबित होता दिखा जब एक रिपोर्ट सामने आई कि रोहित शर्मा द्वारा रिटायरमेंट पर यू-टर्न लेने से गौतम गंभीर खुश नहीं थे. दरअसल जैसे ही रोहित ने सिडनी टेस्ट से खुद को ड्रॉप किया, तब यह बहुत हद तक साफ हो गया था कि रोहित अब रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं. मगर सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन रोहित ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने साफ किया कि वो रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं और उन्होंने टीम के हित में खुद को ड्रॉप करने का फैसला लिया था. बाद में एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोहित द्वारा रिटायरमेंट की खबर को खारिज करने से कोच गंभीर खुश नहीं थे. यह भी खुलासा हुआ कि अगर रोहित के शुभचिंतक उन्हें रिटायरमेंट लेने से ना रोकते तो वो अब तक अपने करियर का 'द एंड' कर चुके होते.
यह भी पढ़ें:
Champions Trophy: रोहित-कोहली के लिए अग्नि परीक्षा होगी चैंपियंस ट्रॉफी, ये हैं 3 सबसे बड़े कारण