Fan Throws Tennis Ball At Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद हर खिलाड़ी देशवासियों के साथ जश्न में डूबा हुआ है. मुंबई में विक्ट्री परेड के बाद खिलाड़ियों का उनके शहर में भी जोरदार स्वागत किया जा रहा है. हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा ही कुछ खास हुआ. हार्दिक पांड्या जब अपने शहर वडोदरा पहुंचे तो वहां भी उनके लिए विक्ट्री परेड निकाली गई, जिसमें एक अनोखा नजारा देखने को मिला. एक फैन ने उनकी तरफ टेनिस बॉल फेंकी.


फैन ने हार्दिक पर फेंकी टेनिस बॉल
वडोदरा में रोडशो के दौरान जब उनका भव्य स्वागत हो रहा था, जिसमें हार्दिक पांड्या के साथ उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी थे. अचानक भीड़ से एक टेनिस बॉल हवा में उछलकर उनके पास आ गई. पांड्या ने फुर्ती दिखाते हुए उसे एक हाथ से लपक लिया. उनके चेहरे पर चौंकावट के साथ एक बड़ी सी मुस्कान भी दौड़ गई.






इस वाक्ये से सबको वह पल याद आ गया, जब भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जीत का जश्न मना रही थी और दर्शकों के साथ मिलकर "वंदे मातरम" गा रही थी. उस समय हार्दिक पांड्या खुले हाथों से चल रहे थे, तभी एक फैन ने उनकी तरफ टी-शर्ट फेंक दी, जो सीधे उनके हाथों में आ गिरी थी.






टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन
टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 6 मैचों में 48 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए. गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल दिखाया और 8 मैचों में 17 के औसत और 7.64 की इकॉनॉमी रेट से 11 विकेट झटके. भारत ने 11 साल बाद आईसीसी की ट्रॉफी जीती है और इस जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा है. फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 20 रन देकर 3 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें:
ENG vs WI: Stuart Broad को खास सम्मान! दिग्गज खिलाड़ी के नाम किया जाएगा ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम का एक छोर