Yuvraj Singh With Fan Viral: फैंस की दीवानगी अपने चहेते क्रिकेटरों के लिए देखते ही बनती है. ऐसे नजारे ऑन द फील्ड और ऑफ द फील्ड अक्सर देखने को मिलते हैं. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का फैन के साथ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी दिल्ली एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज सिंह इंदिरा गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं. इस दौरान आसपास युवराज सिंह के फैंस मौजूद थे.


जब फैंस ने छूना चाहा युवराज सिंह का पैर...


इसके बाद फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को न्यू ईयर विश करते हैं. जिसका जवाब युवी मुस्कुराते देते हैं. वह हालचाल पूछते हैं और बाहर की ओर बढ़ते जाते हैं. इसी बीच एक फैन उनका पैर छूने के लिए झुका तो वह थोड़ा पीछे हट गए. साथ ही वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने हंसते हुए कहा- अभी इतनी भी उमर (उम्र) नहीं हुई है. इसके बाद वह अपने चाहने वालों के साथ बड़े ही प्यार से सेल्फी खिंचवाने लगते हैं. लेकिन जिस तरह युवराज सिंह अपने फैन से पेश आए, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार युवराज सिंह की तारीफ कर रहे हैं.






बताते चलें कि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 अपने नाम किया. इस जीत में युवराज सिंह का अहम योगदान रहा था. इसके बाद भारतीय टीम तकरीबन 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीती. इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी से धमाल मचाया था. बताते चलें कि युवराज सिंह भारत के लिए 40 टेस्ट मैचों के अलावा 304 वनडे और 58 टी20 खेले. इसके अलावा वह आईपीएल के 132 मुकाबले खेले. आईपीएल में युवराज सिंह पंजाब किंग्स के अलावा सहारा पुणे वारियर्स, आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे.


ये भी पढ़ें-


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कैसे किसी टीम को मिलते हैं प्वाइंट्स? आसान भाषा में समझें पूरा गणित


चैंपियंस ट्रॉफी में मिलेगा मोहम्मद शमी को मौका? विजय हजारे में दिखा 2023 वर्ल्ड कप जैसा रूप