'रोहित भाई 10 साल हो गए...', ऑटोग्राफ के लिए तरस रहे फैन का भारतीय कप्तान ने खत्म किया इंतजार; वीडियो वायरल
Rohit Sharma Fan: रोहित शर्मा का फैन 10 साल से हिटमैन के ऑटोग्राफ का इंतजार कर रहा था. आखिरकार उस फैन का इंतजार खत्म हुआ. भारतीय कप्तान ने एडिलेड टेस्ट से पहले फैन का इंतजार खत्म किया.
Rohit Sharma Fan 10 Year Wait For Autograph: रोहित शर्मा एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मिस करने के बाद भारतीय कप्तान की वापसी हो चुकी है. एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान फैंस के साथ दिखाई दिए, जिसमें एक फैन का 10 साल का इंतजार खत्म हो गया.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा फैंस को ऑटोग्राफ दे रहे होते हैं. इसी बीच एक आवाज आती है, "रोहित भाई प्लीज. रोहित भाई यार प्लीज 10 साल हो गए. रोहित भाई मुंबई का राजा." फैन के मुंह से इतना सुनने के बाद रोहित शर्मा हंसने लगते हैं.
दरअसल फैन रोहित शर्मा से ऑटोग्राफ मांग रहा था. फैन बीते 10 सालों से हिटमैन के ऑटोग्राफ का इंतजार कर रहा था. फिर अंतत: फैंन का इंतजार खत्म हुआ. बीसीसीआई वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, "एक दशक का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. एक फैन ने रोहित शर्मा के ऑटोग्राफ के लिए 10 साल का इंतजार किया और कल उसका लकी दिन था." यहां देखें वीडियो...
The wait of a decade finally ends. A fan waited for 10 years to get a @ImRo45 autograph and yesterday was his lucky day😊 #TeamIndia pic.twitter.com/miywxlE8gA
— BCCI (@BCCI) December 2, 2024
वॉर्म अप मैच में फ्लॉप हुए थे रोहित शर्मा
पर्थ टेस्ट मिस करने के बाद रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंचे. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया में कदम रखते ही तैयारी शुरू कर दी थी. एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा. इस मुकाबले की तैयारी के लिए भारतीय टीम ने कैनबरा में ऑस्ट्रेलियाई की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय पिंक बॉल डे-नाइट वॉर्म अप मैच खेला था. मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. फिर दूसरे दिन 46-46 ओवर का मैच खेला गया था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ये भी पढ़ें...