एक्सप्लोरर
अंडर 19 वर्ल्ड कप: कल सेमीफाइनल 1 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा मुकाबला
पाकिस्तान और भारत का मैच अक्सर हाइ वोल्टेज रहा है ये बात पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नाजिर का भी मानना है.

चार बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम भारत एक बार फिर अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के लिए तैयार है लेकिन उससे ठीक पहले टीम को पहला सेमीफाइनल पाकिस्तान के साथ कल खेलना है. दोनों टीमें अब तक सेमीफाइनल में हारी नहीं है. हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टरफाइनल में हराया तो वहीं पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को.
पाकिस्तान और भारत का मैच अक्सर हाइ वोल्टेज रहा है ये बात पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नाजिर का भी मानना है. सभी खिलाड़ियों को पता है कि एक मैच में अगर शानदार प्रदर्शन किया तो वो स्टार बन सकते हैं.
पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद हुरैरा ने कहा कि एक हाई प्रेशर गेम है और हमें भरोसा है कि हम अच्छा करेंगे. बता दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है क्योंकि टीम पहले भी पिछले सितंबर में एशिया कप में पाकिस्तान को मात दे चुकी है.
भारतीय टीम हालांकि इस बार डिफेंडिंग चैंपियन है. और टीम के ओपनर और कप्तान प्रिमय गर्ग के साथ टीम के बैकबोन यशस्वी जयसवाल हैं जो अब तक तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. हालांकि बाकि बल्लेबाजों ने ज्यादा कमाल नहीं दिखाया है वहीं गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. इस लिस्ट में रवि बिश्नोई का भी नाम शामिल है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion