Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर 42 साल की उम्र में मैदान पर अपने बल्ले का दम दिखाया. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीजन का पहला मैच 13 फरवरी को खेला जाएगा उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्वेटा में एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन कराया था. यह मुकाबला साल 2017 की विजेता पेशावर जाल्मी और साल 2019 की विजेता क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला गया.
इस मुकाबले में एक टीम की कप्तानी जहां पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम कर रहे थे तो वहीं दूसरी टीम की कप्तानी का जिम्मा पूर्व कप्तान सरफराज अहमद संभाल रहे थे. हालांकि इन सभी बड़े सितारों के होने के बावजूद शाहिद अफरीदी के नाम की ही सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिली.
क्वेटा के बुगती स्टेडियम में जब शाहिद अफरीदी बल्लेबाजी करने उतरे तो पूरा स्टेडियम ‘बूम-बम’ से गूंजने लगा. अफरीदी ने भी फैंस को निराश ना करते हुए इस मुकाबले में 17 गेंदों में 25 रनों की छोटी लेकिन धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से कुछ शानदार शॉट भी देखने को मिले थे. वहीं सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी की फिर से मैदान पर वापसी देखने के बाद फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं लगातार देते हुए दिखाई दिए.
https://twitter.com/hazharoon/status/1622189335238905856
https://twitter.com/search?q=Shahid%20Afridi&src=typed_query&f=image
https://twitter.com/grassrootscric/status/1622121514576531456
https://twitter.com/TEAM_AFRIDI/status/1622175726035148800
https://twitter.com/SharyOfficial/status/1622172351390416896
https://twitter.com/_FaridKhan/status/1622159484260073473
https://twitter.com/muzamilasif4/status/1622134317777358848
https://twitter.com/ObaidBaig16/status/1622184049778499584
क्वेटा ने दर्ज की प्रदर्शनी मैच में जीत
इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले में 20 ओवरों में 185 रनों का लक्ष्य पेशावर जाल्मी की टीम को दिया था. जिसमें इफ्तिखार अहमद ने वहाब रियाज की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाने के साथ मैच में 94 रनों की शानदार पारी खेली थी.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर जाल्मी की टीम लक्ष्य से सिर्फ 3 रनों से दूर रह गई और उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के दौरान स्टेडियम से स्टेडियम से 4 किलोमीटर दूर एक धमाका होने की वजह से खेल को कुछ समय के लिए रोक भी दिया गया था.
यह भी पढ़े...