Chant For Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं. बीते कुछ वक्त से टेस्ट क्रिकेट में फ्लॉप होने वाले रोहित शर्मा ने रणजी ट्रॉफी का रुख किया और यहां भी हिटमैन फ्लॉप ही नजर आए. रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत 23 जनवरी से हुई, जिसमें मुंबई की टीम पहला मुकाबला जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ खेल रही है. 


मुकाबला मुंबई की शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में खेला जा रहा है. मैच में मुंबई की फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा को मैदान पर देखकर फैंस ने 'मुंबई चा राजा रोहित शर्मा' के नारे लगाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग के लिए आते हैं. इस दौरान रोहित थोड़ा मुस्कुराते भी हैं. 


बैटिंग में हुए फ्लॉप 


बता दें कि मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग पर उतरे थे. रोहित शर्मा बिना कोई बाउंड्री लगाए 19 गेंदों में सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं उनके साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर सके थे. जायसवाल ने 8 गेंदों में 1 चौके की मदद से सिर्फ 04 रन स्कोर किए थे. 






पहली पारी में 120 पर सिमटी मुंबई की टीम


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली मुंबई की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 57 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद ससे 51 रन स्कोर किए. इसके अलावा तनुश कोटियन ने 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. इस तरह टीम पहली पारी पूरी तरह फ्लॉप नजर आई. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG 2nd T20I: दूसरे टी20 में भी मोहम्मद शमी को नहीं मिलेगी जगह? जानें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन