Babar Azam Viral Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान मैच के बाद प्रेजेंटर से अंग्रेजी में बात कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम की अंग्रेजी की तुलना पूर्व पाक कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) से कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
फिलहाल नीदरलैंड के दौरे पर है पाकिस्तानी टीम
गौरतलब है कि फिलहाल पाकिस्तानी क्रिकेट टीम नीदरलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम मेजबान नीदरलैंड के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पाकिस्तान 2 मैचों के बाद सीरीज में 2-0 से आगे है. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है. पाकिस्तान ने पहले वनडे मैच में नीदरलैंड को 16 रनों से हराया, जबकि दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं, इस सीरीज का आखिरी वनडे मैच 21 अगस्त को खेला जाएगा.
लिमिटेड ओवर में सुरहिट रहे हैं बाबर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के करियर की बात करें तो अब तक इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है. खासकर, लिमिडेट ओवर क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने खासा प्रभावित किया है. बाबर आजम 91 वनडे मैचों में अब तक 59.39 के औसत से 4573 रन बना चुके हैं. वनडे में बाबर आजम अब तक 17 बार सौ का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इसके अलावा बाबर अब तक 42 टेस्ट मैचों में 47.3 के औसत से 3122 रन बना चुके हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम ने 74 मैचों में 45.53 के औसत से 2686 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-