Virat Kohli: विराट कोहली की वापसी से पहले फैंस ने कर दी 'अकाय' के डेब्यू की मांग, पोस्टर वायरल
Akaay: विराट कोहली हाल ही में दूसरी बार पिता बने. इस बार उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया, जिसका नाम उन्होंने 'अकाय' रखा. अब फैंस ने अकाय के डेब्यू की मांग शुरू कर दी है.
Akaay Debut: विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. भारतीय बैटर दूसरी बार पिता बने हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने 20 फरवरी को साझा की थी. कोहली के घर बेबी बॉय ने जन्म लिया है, जिसका नाम उन्होंने 'अकाय' रखा है. अब फैंस ने कोहली की वापसी से पहले ही 'अकाय' के डेब्यू की मांग कर दी, जो अभी एक महीने के भी नहीं हुए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ में कोहली आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे. अब भारतीय बल्लेबाज़ आईपीएल के ज़रिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे, जहां वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन विराट की वापसी से पहले लोगों ने उनके बेटे के डेब्यू की मांग करना शुरू कर दी है.
रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान फैंस बेहद ही दिलचस्प पोस्टर के साथ दिखाई दिए, जिसमें 'अकाय' के डेब्यू की मांग हो रही थी. पोस्ट में लिखा था, "हम अकाय का डेब्यू चाहते हैं."
View this post on Instagram
सीरीज़ जीतने के बाद विराट कोहली ने दिया था रिएक्शन
भारतीय टीम ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज़ में 3-1 अजेय बढ़त हासिल की थी. भारत के सीरीज़ जीतने के बाद विराट कोहली ने एक्स पर लिखा, "हमारी युवा टीम की शानदार सीरीज जीत. धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया."
YES!!! 🇮🇳
— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
Phenomenal series win by our young team. Showed grit, determination and resilience.@BCCI
धर्मशाला में खेला जाएगा आखिरी टेस्ट
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में चार मुकाबले हो चुके हैं. अब सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 07 मार्च से होगी. गौरतलब है कि सीरीज़ की शुरुआत जनवरी में हुई थी, जो मार्च में खत्म होगी.
ये भी पढ़ें...