India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडयम में खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. लेकिन इन सारी तैयारियों के बीच फैंस ने भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज सीरीज रद्द करने की मांग करनी शुरू कर दी है. तो आइए जानते हैं कि क्यों इस सीरीज को रद्द करने की मांग की जा रही है. 


बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश की सत्ता में बड़ा तख्तापलट देखने को मिला था. आरक्षण मामले को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा देकर देश से फरार हो गई थीं. इसके बाद देश में नई अंतरिम सरकार का गठन किया गया. तख्तापलट के बाद से ही लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वहां हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है. 


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जमकर हिंसा हो रही है. इसके अलावा हिंदुओं की संपत्ति लूटी जा रही है. इसी के चलते फैंस बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज रद्द करने की मांग की कर रहे हैं. यहां देखें...






















ऐसा है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच चेन्नई में 19 सितंबर से होगा. फिर दूसरे टेस्ट की शुरुआत 27 सितंबर से होगी, जो कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. 


टेस्ट के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज की शुरुआत 06 अक्टूबर से होगी. फिर सीरीज का दूसरा मैच 09 सितंबर को होगा. इसके बाद टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.


 


ये भी पढ़ें...


शराब के शौकीन हैं ये क्रिकेटर, एक ने तो नशे में जड़ दिया था शतक; तूफानी पारी से मचाया था कोहराम