(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 1st T20: पूर्व क्रिकेटर ने शेयर किया मजेदार मीम्स, पहले मैच को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह
IND vs SA: लंबे समय बाद खिलाड़ी भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. पहले मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
लंबे समय बाद खिलाड़ी भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरने वाले हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. वहीं खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों और फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस अपनी खुशी सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर रहे हैं. हमेश की तरह ही पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपने ही अंदाज में एक वीडियो ट्वीट किया है.
.@DineshKarthik returning to the Indian dressing room tonight 😄 #INDvSA pic.twitter.com/HsOFdi164F
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 9, 2022
#INDvSA Arun Jaitley Stadium is set to host the first-ever T20I since November 2019. The last game played here was on November 3, during the Bangladesh tour of India.#TeamIndia pic.twitter.com/cwRHlH8DRF
— Karamdeep 🎥📱 (@oyeekd) June 9, 2022
Prep ✅
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
Here we go 💪#TeamIndia | #INDvSA | @Paytm pic.twitter.com/HULFaMouEv
🇮🇳 Matchday mood. 😂💗#INDvSA | 📸: @BCCI | @yuzi_chahal pic.twitter.com/EjY9Kb2Ubm
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) June 9, 2022
All set for game day #TeamIndia 🇮🇳#INDvSA #UmranMalik 🏏 pic.twitter.com/MQgykpGIeG
— umran malik🇮🇳 (@umranmalik555) June 9, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.
ये भी पढ़ें...
IND vs SA: टी20 विश्वकप 2021 के बाद आधा दर्जन कप्तानों को आजमा चुकी है भारतीय टीम, देखें लिस्ट
IND vs SA: कप्तान ऋषभ पंत के लिए गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने शेयर किया स्पेशल मैसेज, जानें क्या