IND vs AUS: 'विराट कोहली आपका वक्त आ गया है...', लगातार फ्लॉप शो के बाद भड़के फैंस ने निकाली भड़ास
Sydney Test: विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान फैंस के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार फैंस विराट कोहली के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
Social Media On Virat Kohli: सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 141 रन है. इस तरह भारतीय टीम ती बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. दरअसल तीसरे दिन एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. खासकर, विराट कोहली के खराब फॉर्म का सिलसिला बदस्तूर जारी है. विराट कोहली 12 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान फैंस के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार फैंस विराट कोहली के खिलाफ अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि विराट कोहली का समय खत्म हो गया है. अब इस दिग्गज बल्लेबाज को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. पूर्व भारतीय कप्तान में क्रिकेट नहीं बची है. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. दरअसल सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बिना उतरी है. रोहित शर्मा लगातार सस्ते में पवैलियन लौट रहे थे, जिसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पांचवे टेस्ट से पहले बड़ा फैसला लिया. वहीं, विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जरूर बनाया, लेकिन इसके बाद वह लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं.
Punches his thigh, smashes the bat on his pads after getting dismissed for the last time on Australian soil. Not the kind of tour Virat Kohli, and India, would have hoped for. pic.twitter.com/XhlWjILSqx
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) January 4, 2025
Kohli I'm sorry but you're done. Not even an amateur will get out for the same delivery in every single innings of a series. pic.twitter.com/C2BXF3Msh3
— Heisenberg ☢ (@internetumpire) January 4, 2025
Virat Kohli's BGT wrapped pic.twitter.com/iltsCFnfXg
— Sagar (@sagarcasm) January 4, 2025
रोमांचक मोड़ पर पहुंचा सिडनी टेस्ट
बताते चलें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 185 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 181 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारतीय टीम को 4 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का स्कोर तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 141 रन है. भारत की बढ़त 145 रनों की हो चुकी है. भारत के लिए तीसरे दिन रवीन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नाबाद लौटे. वहीं, इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ पारी खेली. ऋषभ पंत ने 33 गेंदों पर 61 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें-