Social Media On Rishabh Pant: ऋषभ पन्त को कप्तान बनाए जाने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे मजेदार रिएक्शन, पढ़ें
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.
Social Media Reactions On Rishabh Pant: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की आराम दिया गया है. वहीं, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. केएल राहुल को पहले भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिली.
ऋषभ पंत के कप्तान बनने पर फैंस ने कुछ यूं किया रिएक्ट
केएल राहुल पूरे सीरीज के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके अलावा टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. स्पिनर कुलदीप यादव भी चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने के बाद ट्विटर पर जोरदार रिएक्शन्स आए हैं.
भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ऋषभ पंत से बेहतर है. लेकिन केएल राहुल इंजरी के बाद पंत को कप्तान बनाने का फैसला समझ से परे है. BCCI में पॉलिटिक्स हॉवी है.@RishabhPant17 @BCCI @SGanguly99 @klrahul
— शुभम विजय चौहान (@shubhamvijay01) June 8, 2022
DELHI M MATCH DELHI KA HOME GROUND DELHI KA PLAYER DELHI KA CAPTAIN WOW AMAZING MOMENT MUJHE TO NEEND HI NHI AA RAHI 😍😍😍
— कवि राहुल गुर्जर (@LigreeRg) June 8, 2022
Team India begin 5 match T20Is vs SA tomo at Delhi. With injuries to KL Rahul and Kuldeep too, the Captaincy is on young Rishabh Pant.
— Rohan R Shanbhag (@rony619619) June 8, 2022
Series to try many talents keeping T20 WC in mind as results wont be mattering much.
learning from mistakes vs strong SA be the challenge
2019 world cup dekh bete pahle
— chandu (@chandan02052000) June 8, 2022
He made us lose IPL @RishabhPant17 , we cannot forgive him. We will keep supporting DC but pls change captain next season.
— Rahul Uppal (@ImRahulUppal) June 8, 2022
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री ने इस मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज को बताया श्रेयस अय्यर से बेहतर, कहा- आस्ट्रेलियाई विकेट पर अच्छा विकल्प
IND vs SA 1st T20: पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिलेगा फायदा, जानें पिच और मौसम का हाल