Fans Angry On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे वक़्त से टीम से बाहर चल रहे हैं. बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं. उनका इस तरह टीम से दूर रहना फैंस कुछ रास नहीं आ रहा है. बुमराह टीम के अहम गेंदबाज़ हैं. वहीं कुछ दिनों बाद आईपीएल 2023 की शुरुआत होने जा रही है और कहा जा रहा है कि वो इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करेंगे. इसी बात को लेकर फैंस बुमराह पर गुस्सा होते दिखाई दे रहे हैं.
क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि वो इंटरनेशनल मैचों के लिए नहीं, लेकिन आईपीएल के लिए फिट हो जाते हैं. बुमराह ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर, 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. अपनी इंजरी के चलते उन्होंने एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 जैसे अहम टूर्नामेंट्स मिस किए हैं. इसके बाद, सिर्फ ऐसी खबरें आती रहीं कि वो जल्द ही टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं अब, कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आईपीएल में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इसी बात पर फैंस उन पर नाराज़ होते दिखाई दिए.
फैंस ने ऐसे दिए रिएक्शन
दिसंबर, 2022 में पास कर लिया था फिटनेस टेस्ट
बता दें कि बुमराह ने दिसंबर, 2022 में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया था और श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए स्क्वाड में उनका नाम भी था. लेकिन रिकवरी के बाद फिर उन्हें कुछ ठीक महसूस नहीं हुआ, जिसके चलते बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें पूर्णत: आराम करने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: 100वां टेस्ट खेलने जा रहे चेतेश्वर पुजारा बोले- अभी 35 साल का हुआ हूं...