India Legends vs South Africa Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में आज इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों लीजेंड्स टीमों के बीच यह मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज करने का फैसला किया था. हालांकि सचिन के फैंस को यहां उनकी बल्लेबाजी से ज्यादा धमाके देखने को नहीं मिले. सचिन इस मैच में 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर आउट हुए.
नहीं चला सचिन का बल्ला
लंबे वक्त के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का बल्ला रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के सामने नहीं चल पाया. वह इस मैच में 15 गेंदों में 2 चौके की मदद से 16 रन बना पाए. सचिन को 16 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीकी गेंदबाज मखाया एंटिनी ने अपना शिकार बनाया. सचिन के आउट होने के बाद उनके फैंस में थोड़ी निराशा दिखी. पर फैंस को पूरी उम्मीद है कि सचिन आगे आने वाले मुकाबले में बल्ले से धमाका करेंगे औऱ बड़ा स्कोर बनाएंगे.
कैसा है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फॉर्मेट?
21 दिन तक चलने वाली इस सीरीज में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम लीग स्टेज में 5-5 मैच खेलेगी. इस तरह 10 से 27 सितंबर तक कुल 20 मैच खेले जाएंगे. शुरुआती 7 मैच कानपुर, अगले 5 मैच इंदौर, 6 मैच देहरादून और 2 मैच रायपुर में होंगे. यहां टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी और इसके बाद फाइनल होगा. यह तीनों मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस सीरीज में फैंस को काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर (c), नमन ओझा (w), सुरेश रैना, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, मुनाफ पटेल, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा
साउथ अफ्रीका टीम की प्लेइंग इलेवन
हेनरी डेविड्स, मोर्ने वैन विक (W), अलविरो पीटरसन, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स (C), जोहान बोथा, एडी ली, जोहान वैन डेर वाथ, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनटिनी, एंड्रयू पुटिक
यह भी पढ़ें:
Virat Kohli Photo: ‘खाओ, पियो, ऐश करो मित्रों’, विराट ने शेयर की अपने बचपन की तस्वीर, फोटो वायरल