विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने से फैंस हुए खुश, रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की हुई मांग
क्रिकेट फैंस विराट कोहली के इस फैसले से खुश नज़र आ रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की मांग हो रही है.

Reaction on Virat Kohli Steps Down as Indian T20 Captain: विराट कोहली ने आज एलान किया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे, लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. हालांकि, ट्विटर पर फैंस कोहली के इस फैसले से खुश हैं.
32 साल के विराट कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, "मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है."
कोहली के इस फैसले ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है. उनके कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. क्रिकेट फैंस कोहली के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, ट्विटर पर गुड डिसिजन (Good Decision) ट्रेंड कर रहा है. इससे जाहिर है कि ज्यादातर लोग विराट कोहली के इस फैसले को सही करार दे रहे हैं.
Today's bold decisions will write tomorrow's bold success story.
— Abhishek Anand (@Iamabhianand) September 16, 2021
We respect your decision, KING KOHLI. ❤#ViratKohli #KingKohli #T20WorldCup pic.twitter.com/8o422cOx1y
रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की हुई मांग
पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकार्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाये हैं.
सीमित ओवर के फॉर्मेट में 34 साल के रोहित भारतीय टीम के उप कप्तान हैं और उनके टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है. जब भारत नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज़ खेलेगा, जिसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

