Reaction on Virat Kohli Steps Down as Indian T20 Captain: विराट कोहली ने आज एलान किया कि वह संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टी20 टीम के कप्तान के पद से हट जायेंगे, लेकिन वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में टीम की अगुआई करना जारी रखेंगे. कोहली के इस फैसले ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. हालांकि, ट्विटर पर फैंस कोहली के इस फैसले से खुश हैं.


32 साल के विराट कोहली ने अपने ट्विटर पेज पर एक बयान पोस्ट किया, "मैंने अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तान के तौर पर पद से हटने का फैसला किया है."


कोहली के इस फैसले ने कई लोगों को हैरानी में डाल दिया है. उनके कप्तानी छोड़ने की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. क्रिकेट फैंस कोहली के इस फैसले से खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, ट्विटर पर गुड डिसिजन (Good Decision) ट्रेंड कर रहा है. इससे जाहिर है कि ज्यादातर लोग विराट कोहली के इस फैसले को सही करार दे रहे हैं.  




रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की हुई मांग


पिछले कुछ समय से कोहली के सफेद गेंद की टीम की कप्तानी के भविष्य को लेकर अटकलें लगायी जा रही थीं, विशेषकर रोहित शर्मा के इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार रिकार्ड को देखकर, जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाये हैं. 


सीमित ओवर के फॉर्मेट में 34 साल के रोहित भारतीय टीम के उप कप्तान हैं और उनके टी20 कप्तान की भूमिका निभाने की पूरी संभावना है. जब भारत नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ घरेलू सीरीज़ खेलेगा, जिसमें तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के साथ दो टेस्ट मैच भी शामिल हैं.