IPL 2025: कोलकाता में विराट कोहली के लिए गजब का क्रेज, नेट सेशन में पहुंच रहे हजारों फैंस
RCB vs KKR: विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अन्य खिलाड़ियों ईडेन गार्डेन्स में प्रैक्टिस करते नजर आए. इस दौरान फैंस की निगाहें विराट कोहली पर टिकी रही.

Virat Kohli Training Session: शनिवार से आईपीएल का आगाज हो रहा है. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं. गुरूवार को विराट कोहली (Virat Kohli) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अन्य खिलाड़ियों ईडेन गार्डेन्स (Eden Gardens) में प्रैक्टिस करते नजर आए. इस दौरान फैंस की निगाहें विराट कोहली पर टिकी रही. विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में 4 अलग-अलग बैट का इस्तेमाल किया. साथ ही विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के अन्य खिलाड़ियों से पहले प्रैक्टिस के लिए पहुंचे.
लियम लिविंगस्टोन और जोश हेजलवुड की गेंदों का किया सामना
विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में आसानी से चौके-छक्के लगाए. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान ने लियम लिविंगस्टोन और जोश हेजलवुड की गेंदों का सामना किया. दरअसल, विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद देखा गया कि वह खिलाड़ियों के पास लगातार अपनी बातें रख रहे हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नेट सेशन में विराट कोहली के खिलाफ स्पेशल रणनीति पर काम करते दिखे. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं. साथ ही आंद्रे रसल लगातार बड़े शॉट खेल रहे थे.
इन खिलाड़ियों पर KKK की उम्मीदें?
इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के क्विटन डी कॉक, सुनील नरेन, अंजिक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल और रमनदीप सिंह नेट सेशन में नजर आए. वहीं, ईडेन गार्डेन्स पिच के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का कहना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में रनों की बारिश होगी. इस पिच पर बल्लेबाजी करना बहुत आसान होगा. उन्होंने कहा कि इस पिच 200 रनों से अधिक बनने के आसार हैं. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि पिच का मिजाज कैसा रहता है? साथ ही दोनों टीमों के बल्लेबाज किस तरह बल्लेबाजी करते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

