MI vs KKR: रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भड़के फैंस, हार्दिक पांड्या को खूब सुनाई खरी-खोटी
Rohit Sharma: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार हार्दिक पांड्या को खरी-खोटी सुना रहे हैं.
Social Media Reactions On Hardik Pandya: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है. दोनों टीमें ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन देखकर फैंस हैरान रह गए. दरअसल, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, पूर्व कप्तान को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रखा गया है, लिहाजा, रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.
सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या...
सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, इसके लिए कहीं न कहीं हार्दिक पांड्या जिम्मेदार हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
Indian captain Rohit Sharma is in impact player list for Mumbai Indians.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 3, 2024
It would be interesting to know whose decision it is! pic.twitter.com/j4gbcbkGf2
Say whatever you want, but RCB never disrespected Kohli in any way. They always hyped him like crazy and treated him like royalty. Meanwhile, the way Rohit is getting treated...pic.twitter.com/mWiQmvrYuE
— Yashvi (@BreatheKohli) May 3, 2024
Mumbai Indians are out of IPL 2024 and seems now they do not need the guidance of Rohit Sharma on the field so Rohit will not be on the field when MI is bowling.
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) May 3, 2024
Uff, the franchise is touching new lows every day. pic.twitter.com/fxePvXsDdX
Rohit Sharma is better Captain than Hardik Pandya 🔥
— Berzabb (@Berzabb) May 3, 2024
Respect your captain 😢 pic.twitter.com/bLGX8s7QD6
No way captain hardik pandya removed Rohit Sharma from playing 11 😭👋 pic.twitter.com/FG2xuI8Q6M
— Sanjay (@was_sanju) May 3, 2024
Rohit Sharma is playing this game as an impact player. So it means no support for Hardik Pandya in captaincy 🤣. #MIvsKKR pic.twitter.com/ycwYGFpOXw
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) May 3, 2024
Rohit Sharma is impact sub such that Hardik Pandya gets Hero Cam on Jio Cinema. pic.twitter.com/xE511yzQ3r
— Vijay (@veejuparmar) May 3, 2024
Unbelievable! Rohit Sharma dropped from the team by Hardik Pandya. Shocking move 🇮🇳🤯#RohitSharma𓃵 #IPL2024 #MIvsKKR pic.twitter.com/G1g1i3rT07
— Reckless🇵🇸 (@ahsanali185) May 3, 2024
हार्दिक पांड्या के लिए निराशाजनक रहा है सीजन...
बताते चलें कि इस सीजन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस को महज 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन के बाद हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया. इसके बाद हार्दिक पांड्या लगातार फैंस के निशाने पर रहे हैं. इस सीजन कई मैचों में देखा गया कि मैदान में फैंस हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं. बहरहाल, अब रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने का भड़ास फैंस हार्दिक पांड्या पर निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-