Social Media Reactions On Hardik Pandya: आज आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती है. दोनों टीमें ईडेन गार्डेन्स में आमने-सामने है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन देखकर फैंस हैरान रह गए. दरअसल, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं. हालांकि, पूर्व कप्तान को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रखा गया है, लिहाजा, रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आ सकते हैं.


सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या...


सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. दरअसल, फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं, इसके लिए कहीं न कहीं हार्दिक पांड्या जिम्मेदार हैं. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.


































हार्दिक पांड्या के लिए निराशाजनक रहा है सीजन...


बताते चलें कि इस सीजन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. अब तक मुंबई इंडियंस को महज 3 मैचों में जीत मिली है. जबकि 7 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस 10 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर काबिज है. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन के बाद हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया. इसके बाद हार्दिक पांड्या लगातार फैंस के निशाने पर रहे हैं. इस सीजन कई मैचों में देखा गया कि मैदान में फैंस हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं. बहरहाल, अब रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन में नहीं होने का भड़ास फैंस हार्दिक पांड्या पर निकाल रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma: 'पहले भी मैं कप्तान...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी गवांने के बाद पहली बार आया रोहित शर्मा का बयान


IPL 2024 से सीधा टीम इंडिया में होगी एंट्री, इन 3 खिलाड़ियों ने पक्का कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट का टिकट