Fans Reaction After Selectors Ignore Rinku Singh: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा मुख्य चयनकर्ता पद पर नियुक्त होने के साथ अजीत अगरकर ने 24 घंटों के अंदर अपनी जिम्मेदारी निभाना शुरू कर दिया. वेस्टइंडीज के दौरे पर होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान 5 जुलाई की रात को कर दिया गया. फैंस को उम्मीद थी कि इसमें रिंकू सिंह की भी जगह देखने को मिलेगी, लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिलने से सभी हैरान रह गए.
टेस्ट और वनडे टीम के एलान के बाद से यह चर्चा लगातार देखने को मिल रही थी कि टी20 टीम में कुछ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. इसमें रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे चल रहा था. आईपीएल के 16वें सीजन में रिंकू का प्रदर्शन देखने के बाद कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी उनको टीम इंडिया से खेलने का हकदार बताया था. ऐसे में सेलेक्टर्स द्वारा उन्हें नजरअंदाज करने के फैसले से फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर साफतौर पर देखने को मिल रहा है.
आईपीएल के 16वें सीजन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम का हिस्सा रिंकू सिंह ने 14 मैचों में 59.25 के औसत से 474 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 149.52 का था. पूरे सीजन के दौरान वह टीम के लिए मध्यक्रम में एक फिनिशर बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दिए. चयनकर्ताओं ने तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को तो मौका दिया लेकिन रिंकू सिंह को अभी टीम में शामिल करने का मौका नहीं दिया है.
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को लेकर बात की जाए तो वह सिर्फ आईपीएल में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से करते हुए दिखाई दिए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 41 मैचों में 58.38 के औसत से 2919 रन बनाए हैं. इसमें 7 शतक और 19 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
भारतीय टीम में वापसी के सवाल पर हनुमा विहारी का बयान, कहा- अगर अंजिक्य रहाणे...