IND vs NZ 2022: पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने सलेक्शन पर उठाया सवाल
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है. जिसके बाद से फैंस सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
![IND vs NZ 2022: पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने सलेक्शन पर उठाया सवाल Fans reaction on social media for Prithvi Shaw not getting a place in Team India for New Zealand tour IND vs NZ 2022: पृथ्वी शॉ को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर लोगों ने सलेक्शन पर उठाया सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/1efbee9a1d86b41a60df9a8419a2d19f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Social Media On Prithvi Shaw: भारतीय टीम साल 2022 आखिर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. वहीं, न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी. बहरहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सेलेक्शन कमेटी ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में पृथ्वी शॉ को जगह नहीं मिली है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी बेहद निराश दिखे.
सोशल मीडिया फैंस लगातार दे रहे रिएक्शन
भारतीय टीम में चयन नहीं होने के बाद पृथ्वी शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में साई बाबा की फोटो लगाई है. साथ ही उन्होंने स्टोरी में लिखा है कि "उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे साईं बाबा". गौरतलब है कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. दरअसल, पृथ्वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस वजह से टीम में जगह नहीं मिलने के बाद निराश हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
List A
— 🙏अभिनव 🇮🇳 YADAV (@iabhinavbabul) October 31, 2022
46 innings, 2410 run, Avg. 56, SR 125, Century 8
T20 89 innings, 2354 runs, Avg. 26.75, SR 152
Players who performed less than Prithvi Shaw got opportunities for several series, failed miserably, yet got selected for the IND team.
Injustice to Prithvi. #BCCI #PrithviShaw pic.twitter.com/D08ouqV2lN
अभिनव यादव ने पृथ्वी शॉ का फोटो ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने पृथ्वी शॉ के लिस्ट करियर का आंकड़ा शेयर किया है. अभिनव लिखते हैं कि पृथ्वी शॉ से खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बहुत मौके मिल चुके हैं, ऐसे खिलाड़ी लगातार फ्लॉप हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद ऐसे कई खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुना गया है. पृथ्वी शॉ के साथ यह नाइंसाफी है.
Waiting for these two to smash heaps of runs in the IPL and put a slap on the face of Indian Selectors with their performance 💯🔥#TeamIndia #RuturajGaikwad #PrithviShaw #BCCI pic.twitter.com/dLtbVHZBsm
— 𝐀𝐫𝐧𝐚𝐯. (@Arnav_Tweetz7) October 31, 2022
अर्नव नाम के ट्विटर यूजर ने ऋतुराज गायकवाड़ और पृथ्वी शॉ का फोटो ट्वीट किया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने काफी रन बनाए, लेकिन सलेक्टरों ने भरोसा नहीं दिखाया.
Feeling for him @PrithviShaw
— Dheeraj Singh (@Dheerajsingh_) October 31, 2022
TBH He Deserves to be in India's T20 Squad, He is Our Future... Don't know Why Selectors always ignoring him#CricketTwitter #PrithviShaw pic.twitter.com/ULzaI8DvBG
The world is not for talented people,sad he gets ignored everytime and that klol gets vc over him.
— Sharpie 🦘 (@Sharpie_14) October 31, 2022
prithvi shaw bless u buddy.#PrithviShaw pic.twitter.com/9awh4WhRpo
Chetan Sharma broke 3 hearts today💔#ravibishnoi @NitishRana_27 #PrithviShaw #T20WorldCup pic.twitter.com/adjbpKR4is
— Ashutosh😼 (@IAshutoshMittal) October 31, 2022
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टी20 और वनडे टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और आलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. दोनों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इन दोनों होनहार खिलाड़ियों को टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टी20 और वनडे टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और आलराउंडर शाहबाज अहमद को शामिल किया गया है. दोनों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इन दोनों होनहार खिलाड़ियों को टी20 और वनडे दोनों सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN Test Series: BCCI ने किया टीम का ऐलान, पुजारा-जडेजा की वापसी, देखें पूरी स्क्वॉड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)