Social Media Memes On Virat Kohli: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे, जबकि 18 सदस्यीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम नहीं है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) को आराम दिया गया है. वहीं, अगर केएल राहुल (KL Rahul) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) फिट हो जाते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली का नाम नहीं है. गौरतलब है कि पिछले लंबे वक्त से इस भारतीय बल्लेबाज का खराब फॉर्म जारी है. अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी भारतीय विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. वहीं, आईपीएल में भी विराट कोहली अपने कद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे थे.
फैंस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार मीम्स
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं होने पर फैंस मजेदार मीम्स शेयर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद टी20 2 टी20 मैच में विराट कोहली ने 1 और 11 रनों का योगदान दिया. वहीं, ओवल (Oval) में वनडे में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली ने भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होने पर फैंस मजेदार मीम्स (Memes) शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Team India: 'विराट सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, उन्हें और मौके दिए जाने चाहिए', कोहली पर आशीष नेहरा का बयान