ENG vs PAK Khusdil Shah Video: पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सात मैचों की टी20 सीरीज़ को गवा दिया. इस सीरीज़ का आखिरी मैच 2 अक्टूबर, रविवार को खेला गया था. इस मैच में पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ खुशदिल शाह (Khusdil Shah) के लिए उनके आउट होने के बाद मैदान पर पर्ची... पर्ची... के नारे लगाए गए. खुशदिल शाह इस आखिरी निर्णायक मैच में 25 गेंदों पर 27 रनों की धीमी पारी खेलकर पवेलियन वापस लौट आए.
इस मैच में पाकिस्तान एक बड़े स्कोर (209) का पीछा कर रही थी. दोनों ओपनिंग बल्लेबाज़ के जल्दी आउट होने के बाद टीम का मिडिल ऑर्डर भी साथ नहीं दे पाया. इसी बीच खुशदिल शाह (Khusdil Shah) के लिए लाइव मैच के दौरान ये शर्मनाक नारे लगाए गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
क्या है पर्ची.. पर्ची.. का मतलब
बता दें कि खुशदिल शाह के लिए पर्ची-पर्ची के जो नारे लगाए है, उनका मतलब उस इंसान से होता है जिसको कोई काम सिफारिश से मिलता है. स्टैंड में बैठे दर्शक बताना चहा रहे थे कि खुशदिल शाह (Khusdil Shah) को टीम में सिफारिश से मौका मिला है. इस घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक (Imam Ul Haq) खुशदिल शाह के बचाव में उतर आए. उन्होंने खुशदिल शाह का स्पोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट साथ इमाम उल हक ने वो वीडियो भी जोड़ी, जिसमें खुशदील शाह के लिए नारे लगाए गए थे.
इस ट्वीट में इमाम उल हक ने लिखा, “मैं फैन्स से आग्रह करता हूं कि वह किसी भी खिलाड़ी इस तरह की टिप्पणी करने बचें, क्योंकि यह किसी भी खिलाड़ी के हल्थ पर असर डाल सकता है और रिज़ल्ट की परवाह किए बिना उन्हें हमेशा स्पोर्ट करने की कोशिश करें जैसा कि आप हमेशा करते हैं. हम आपके लिए खेलते हैं, हम पाकिस्तान के लिए खेलते हैं. गौरतलब है कि पाकिस्तान ने आखिरी निर्णायक मुकाबले को 67 रनों से गवा दिया.
ये भी पढ़ें: 'चिंता की कोई बात नहीं, ऑस्ट्रेलिया ने संघर्ष के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप जीता था', सीरीज हार के बाद मिलर का बयान