एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
डीन एल्गर भारतीय खाने और होटल से हैं नाखुश, फैंस ने ट्विटर पर कहा- 'केपटाउन का पानी संकट याद है?'
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि आप एक व्यक्ति के रूप में तब खुद के बारे में काफी जानते हैं जब आप छोटी जगहों पर जाते हैं जहां होटल संभवत: अच्छे नहीं होते और फिर आपको मैदानी चुनौती का सामना करना होता है.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डीन एल्गर ने पिछले मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन लगता है अब भारतीय फैंस उनसे नाराज हैं. डीन एल्गर को ट्विटर पर अब लगातार ट्रोल किया जा रहा है. कारण है डीन एल्गर ने भारतीय खाने और होटल की बुराई की जिसके बाद अब उन्हें टारगेट किया जा रहा है.
दक्षिण अफ्रीका के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एल्गर ने कहा ‘यह चुनौतीपूर्ण दौरा है. एक व्यक्ति, एक क्रिकेटर के तौर पर आप बहुत कुछ सीखते हो. मेरा मानना है कि आप एक व्यक्ति के रूप में तब खुद के बारे में काफी जानते हैं जब आप छोटी जगहों पर जाते हैं जहां होटल संभवत: अच्छे नहीं होते और फिर आपको मैदानी चुनौती का सामना करना होता है. ’ उन्होंने कहा, ‘भारत आने पर हमेशा आपको काफी अच्छी सीख मिलती है.’
Give them food @BCCI @SGanguly99 , you don't know @deanelgar and SA are not able to win because they are unable to eat "potential" food. Even Indian hotels are testing their limits. This is cheating. They can't see spinning bowl coz of weak eyesight on tour , coz of poor food. :( https://t.co/kfeIiQotKq
— Tyrion Kanpuriya (@tyrionkanpuriya) October 18, 2019
एल्गर ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप शुरू होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे टेस्ट मैच में भी काफी कुछ दांव पर लगा है भले ही वह पहले ही सीरीज गंवा चुका है. उन्होंने कहा हमारे पास अभी भी 40 अंक हासिल करने का मौका है और हम उसके लिए अपना पूरा जोर लगाएंगे.
इस बयान के बाद लगातार भारतीय क्रिकेट फैंस एल्गर को ट्रोल कर रहे हैं.
Somebody needs to remind @deanelgar that Cape Town hotel rooms gave Indian cricketers only two mins of time to take showers because of extreme water shortage.
— Amit Lakhani (@VeniVidiVici_08) October 18, 2019
What a sore loser @deanelgar is. https://t.co/Yn3G8KwTRR
— Prashant Kondi (@PrasKon) October 18, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
क्रिकेट
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement