(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या पाक टीम से बाहर होंगे बाबर रिज़वान? शाहिद अफरीदी के बयान के बाद सामने आए ऐसे रिएक्शन
Pakistan Cricket: शाहिद अफरीदी के बयान के बाद से ही पाकिस्तान के कप्तान बाबार आज़म और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. फैंस दोनों को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
Pakistan Cricket: रमीज़ राजा (Ramiz Raja) की छुट्टी के बाद से ही पाकिस्तान क्रिकेट में हलचल काफी तेज़ है. रमीज़ राजा की जगह नजम सेठी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा बोर्ड में कई और बदलाव भी देखने को मिले हैं, जैसे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को चयन समिति का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है. इस पद को संभालने के बाद से ही अफरीदी एक्शन मोड में दिखाई दिए हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान की टेस्ट टीम में कुछ बदलाव किए थे, जिसमें पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद की लगभग चार साल बाद वापसी हुई थी. अब वो टी20 टीम में बादलाव के मूड में दिख रहे हैं.
शाहिद अफरीदी ने टी20 टीम में चयन के लिए खिलाड़ियों के सामने एक बड़ा मानदंड पेश किया है. उन्होंन जियो न्यूज़ से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान के लिए टी20 में वो बल्लेबाज नहीं चुना जाएगा जिसका घरेलू क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 135 से कम होगा.” अफरीदी के इस बयान के बाद से चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. उनके इस बयान के बाद से फैंस ने टीम के कप्तान बाबार आज़म और उनके साथी बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैंस दोनों को ही जमकर ट्रोल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन.
Then what about Babar and Rizwan who plays Test Cricket in T20Is?
— Cricket Crazy (@CrazyinCricket) January 2, 2023
Babar and rizwan pic.twitter.com/GZznO0WERs
— Sehaj Awasthi (@SehajAwasthi1) January 2, 2023
Pr m to captain hu🙂 pic.twitter.com/SIQqmeUicZ
— Vansh..✨ (@captain__08) January 3, 2023
Happy retirement babar and Rizwan you both have a great test career in t20i,may our chacha become the captain of Pakistan
— Shaurya45 (@ROVK53) January 3, 2023
Babar azam & 69 more pak players pic.twitter.com/5hajMp74Ab
— राजस्थानी Guy 🤌 (@MuhFattLaunda) January 3, 2023
Thank You Babar and Rizwan 😭😭
— Mbappú (@Mbappu_) January 2, 2023
End of an Era 💔😭😝 pic.twitter.com/l0AWah6p4a
So Babar won’t play T20 now! 🤔
— Sachit Bhatia (@sachitbhatia) January 2, 2023
बाबार-रिज़वान का टी20 इंटरनेशनल में ऐसा है स्ट्राइक रेट
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म और स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान दोनों का टी20 इंटरनेशनल स्ट्राइक रेट 130 से नीचे है. बाबार ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41.41 की औसत और 127.80 के स्ट्राइक रेट से 3355 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 शतक और 26 अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलाव मोहम्मद रिज़वान ने अब तक कुल 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 48.79 की औसत और 126.62 के स्ट्राइक रेट से 2635 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं. गौरतलब है कि दोनों का स्ट्राइक रेट काफी शानदार है.
ये भी पढ़ें...