Mohammad Azharuddin On Mohammed Shami & Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. वहीं, एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. वहीं, इस टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, जबकि केएल राहुल उप-कप्तान होंगे. अब पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर अपना बयान दिया है.
'मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर को टीम का हिस्सा होना चाहिए था'
दरअसल, सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट किया. पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने ट्वीट में लिखा कि मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर का 15 सदस्यीय टीम में नहीं होना हैरान करने वाला फैसला है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है. हालांकि, वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा होंगे.
सोशल मीडिया पर फैंस का मोहम्मद अजहरुद्दीन जवाब
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के मुताबिक, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की जगह पर श्रेयस अय्यर को टीम में चुना जाना चाहिए था. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कहते हैं कि हर्षल पटेल की जगह मोहम्मद शमी बेहतर ऑप्शन होते. वहीं, मोहम्मद अजहरुद्दीन के इस ट्वीट पर फैंस भड़क गए. जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुए. दरअसल, मोहम्मद अजहरुद्दीन के ट्वीट पर फैंस ने कहा कि श्रेयस अय्यर शॉर्ट-पिच डिलीवरी ठीक से नहीं खेल पाते हैं, ऐसे में अय्यर ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर कामयाब नहीं होते.
ये भी पढ़ें-
Watch Video: हसन अली ने वीडियो शेयर कर शादाब खान का बचाव किया, फैंस ने की तारीफ