Babar Azam & Saqlain Mushtaq: इंग्लैंड के खिलाफ 7 T20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 3-4 हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) का बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं, अब पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हार-जीत खेल का अभिन्न हिस्सा है. साथ ही उन्होंने सकलैन मुश्ताक के बयान पर सहमति जताई.


बाबर आजम पर भड़के पाक फैंस


इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस ने सोशल मीडिया पर कप्तान बाबर आजम का जमकर मजाक उड़ाया. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लगातार मीम्स शेयर कर मजाक बना रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने हार के बाद कहा था कि क्रिकेट में हार जीत चलती रहती है, कभी धूप होता है और कभी छांव होता है. वहीं, कप्तान बाबर आजम ने कहा कि क्रिकेट की यही खूबसूरती होती है, कभी आप हारते हैं और कभी जीतते हैं.


इंग्लैंड ने पाकिस्तान से जीती सीरीज


दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार पर फैंस पाकिस्तानी कप्तान और कोच को खूब ट्रोल कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों पर फैंस खूब सवाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम तकरीबन 15 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर गई. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 T20 मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4-3 से हरा दिया.


ये भी पढ़ें-


कोच मैकुलम ने टेस्ट में वापसी के लिए मोईन अली को किया था फोन, जानिए स्टार ऑलराउंडर ने क्या दिया जवाब


T20 World Cup 2022: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये पांच भारतीय खिलाड़ी, जानें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल