भारतीय टीम इन दिनों मुश्किल चुनौती के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से जीतकर 71 सालों के इतिहास को बदलकर रख दिया है. इस जीत में टीम इंडिया के गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को आर अश्विन के प्रदर्शन में कमी नज़र आई.
भज्जी ने कहा था कि अश्विन ऑस्ट्रेलिया में तब घायल हो गए, जब टीम को उनकी जरूरत थी. भज्जी ने कहा था कि आखिरी टेस्ट में कुलदीप ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की. उन्होंने अश्विन की आलोचना के साथ कुलदीप की तारीफ में कहा, उसे टेस्ट में कहीं भी नंबर 1 स्पिनर माना जाना चाहिए. वहीं रविंद्र जडेजा ने भी अपने आखिरी दो टेस्ट मैचों में शानदार परफॉर्मेंस किया.
भज्जी के इस बयान के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर फारुख इंजीनियर खड़े हो गए हैं. 1960 और 1970 के दशक में देश के टॉप विकेटकीपर बल्लेबाज रहे फारुख ने बुधवार को मुंबई क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया के एक कार्यक्रम में कहा, 'क्या आपने अश्विन को लेकर हरभजन सिंह का कॉमेंट पढ़ा. वह गलत बात कर रहे हैं. पहला स्पिनर और दूसरा स्पिनर आखिर ये होता क्या है? स्पिनर सिर्फ और सिर्फ एक स्पिनर होता है.
इतना ही नहीं भज्जी को निशाने पर लेते हुए फारुख ने कहा, 'अश्विन एक महान स्पिन गेंदबाज हैं और मुझे लगता है हरभजन अश्विन के आलोचक हैं. आप पब्लिक में किसी के भी खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते. खासकर उस स्पिनर के खिलाफ जिसने खुग आपको टीम में रिप्लेस किया हो.
फारुख बोले भज्जी के द्वारा अश्विन की आलोचना बिल्कुल वैसी ही है जैसे महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत की आलोचना करें.