रिषभ पंत की तारीफ करते हुए फारूख इंजीनियर ने उन्हें दिया गुरुमंत्र
पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने कहा है कि इस खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है बशर्ते वो अपनी तकनीक में कुछ सुधार करे.
अपने पहले ही टेस्ट में डेब्यू के साथ सबको प्रभावित करने वाले रिषभ पंत की तारीफ में अब दो और दिग्गज जुड़ गए हैं. पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने कहा है कि इस खिलाड़ी का भविष्य उज्जवल है बशर्ते वो अपनी तकनीक में कुछ सुधार करे.
पूर्व भारतीय विकेटकीपरों फारूख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है.
पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में पदार्पण किया और विकेटकीपर के रूप में अपनी छाप छोड़ी.
इंजीनियर ने कहा, ‘‘उस (पंत) में काफी संभावनाएं हैं और वह बेहद चपल भी है. महेंद्र सिंह धोनी को देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आयी थी और पंत ने भी मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी. पंत का भविष्य उज्ज्वल है.’’
हालांकि साथ ही इंजीनियर ने उन्हें एक सलाह देते हुए कहा कि 'विकेटकीपिंग के वक्त वो बहुत जल्दी उठ जाता है, मैं किरमानी से इस बारे में चर्चा कर रहा था तो उसने मुझे बताया कि आजकल के मॉडर्न क्रिकेट में कीपर ऐसा ही करते हैं.
इस पर इंजीनियर ने कहा कि 'मैं नहीं समझ पाया कि ऐसा क्यों है. मुझे लगता है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप देर तक नीचे रहते हैं तो लेग साइड पर डाइविंग कैच पकड़ने में आसानी होती है. लेकिन अगर आप जल्द खड़े हो जाते हैं तो फिर कुछ सेकेंड्स से आप पिछड़ जाते हैं और जल्दी से नीचे नहीं आ पाते. मुझे लगता है कि इस वजह से ही बहुत सी कैच उनके आगे और स्लिप में गिर गईं.'
इंजीनियर के साथ ही किरमानी ने भी पंत की तारीफ की और कहा कि पंत लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है.
उन्होंने कहा, ‘‘वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसका सही समय पर टीम में चयन किया है. उसका आत्मविश्वास और रवैया शानदार है. वह और पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशाली हैं.’’