भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ और रणजी में कर्नाटक की कप्तानी करने वाले विनय कुमार ने आज अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान कर दिया है. 37 साल के विनय कुमार ने भारत के लिए 31 वनडे, 9 टी20 इंटरनेशनल और 1 टेस्ट मैच खेला है. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.


विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, "दावेनगेरे एक्सप्रेस' जो 25 सालों से चल रही थी और उसने क्रिकेट के कई स्टेशनों को पार किया, वो आज उस स्टेशन पर पहुंच गई जिसे रिटायरमेंट कहते हैं."


इस तेज गेंदबाज ने आगे लिखा, यह आसान फैसला नहीं था. हालांकि, हर एक खिलाड़ी के जीवन में एक दिन ऐसा आता है, जहां उसे यह फैसला लेना पड़ता है. मैं विनय कुमार अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान करता हूं."






गौरतलब है कि रणजी ट्रॉफी में विनय कुमार की कप्तानी में कर्नाटक ने 2013-14 और 2014-15 में दो बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता. साथ ही विनय आईपीएल में भी कई टीमों के लिए खेले हैं. कुमार ने 2004 में रणजी ट्रॉफी मैच में बंगाल के खिलाफ कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी. अपने 17 साल के लंबे प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 139 मैचों में 22.44 के औसत से 504 विकेट लिए.


इस तरह लिए 900 विकेट


विनय कुमार ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 139 मैचों में 504 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उन्होंने 141 लिस्ट ए मैचों में 225 और 181 टी20 मैचों में 194 विकेट चटकाए. इस तरह उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में लगभग 900 विकेट हासिल किए.


इसके साथ ही विनय कुमार ने आईपीएल के 11 सीजन भी खेले हैं. वह कोच्चि टस्कर्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेले हैं. उन्होंने आईपीएल में कुल 105 विकेट झटके. वहीं भारत के लिए उन्होंने वनडे में 38 विकेट और टी20 में 10 विकेट लिए. साथ ही अपने एकमात्र टेस्ट में उन्होंने एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें- 


जब रोज़ आशीष नेहरा का दूध पी जाते थे वीरेंद्र सहवाग, बेहद दिलचस्प है दोनों की दोस्ती की कहानी