टीम इंडिया के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. तेज़ गेंदबाज़ और बंगाल टीम के स्टार अशोक डिंडा आज बंगाल में प्रेक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. बंगाल प्रेक्टिस सेशन के दौरान डिंडा सिर में चोट लगवा बैठे जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.
आज सुबह बंगाल में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण की मौजूदगी में बंगाल के खिलाड़ी प्रेक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे थे. लक्ष्मण ने इस दौरान खिलाड़ियों को मैच जैसी प्रेक्टिस के करवाई. जहां पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ विवेत सिंह तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा का सामना कर रहे थे.
इस दौरान विवेक सिंह ने सीधे बल्ले से एक कड़ा प्रहार किया गेंद सीधे तेज़ रफ्तार में डिंडा की ओर बढ़ी. उन्होंने गेंद को हाथ से रोकने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ पर लगते हुए गेंद सीधे उनके माथे पर जा लगी. ये शॉट इतना तेज़ था कि डिंडा सीधे ज़मीन पर आकर बैठ गए.
ये देखकर टीम के बाकी साथी भी घबरा गए. लेकिन फिर डिंडा खुद उठे और मैदान से बाहर जाने लगे. इस घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका एक्सरे और स्कैन किया गया. अभी इसकी रिपोर्ट्स का इंतज़ार है कि डिंडा को इंजरी तो नहीं हुई है.
अशोक डिंडा भारतीय क्रिकेट और आईपीएल की वजह से देशभर में जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने देश के लिए कुल 13 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने वनडे में 12 और टी20 में 17 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि वो साल 2013 में वनडे और 2012 में टी20 टीम में आखिरी बार देखे गए थे.
लेकिन इस सीज़न उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाज़ी की और 8 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किए.
लेकिन उन्हें नज़रिए से बुरी खबर ये भी है कि आईपीएल से अपनी अलग पहचान बनाने वाला ये स्टार अब आईपीएल का भी हिस्सा नहीं है. डिंडा पिछले दो सीज़न से लगातार अनसोल्ड गए हैं.
उन्होंने आईपीएल में कुल 78 मैचों में 68 विकेट अपने नाम किए हैं.