बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में करीब दो घंटे तक जमकर गेंदबाजी का अभ्यास किया. ईशांत चोट के कारण आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो गए थे. ईशांत की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वह इस साल दूसरी बार चोटिल हुए थे. इससे पहले, फरवरी में वह अपना टखना चोटिल कर बैठे थे.


आईपीएल में चोटिल होने के बाद ईशांत एनसीए आए थे और अब यहां उन्होंने अपनी पूरी लय के साथ गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. ईशांत ने चयनकर्ता प्रमुख सुनील जोशी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ की मौजूदगी में जमकर पसीना बहाया. बीसीसीआई के एक पर्यवेक्षक ने कहा कि ईशांत फिट दिख रहे हैं.


एक न्यूज वेबसाइट ने वीडियो जारी किया है, जिसमें ईशांत अपने पूरे रन-अप के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह भारतीय अंडर-19 टीम के मुख्य कोच और पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाबरे की देखरेख में स्टंप पर गेंदबाजी कर रहे थे. ईशांत अगर फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो वह भारतीय टीम से जुड़ने के लिए आस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से खेला जाएगा.