Mohammad Siraj: भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है. इस तरह भारतीय टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 99 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 100 रनों की दरकार थी. टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


'अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की'


वहीं, इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा इस सीरीज में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. इस सीरीज में मैन ऑफ द मैच बनने वाले मोहम्मद सिराज ने कहा कि साउथ अफ्रीका जैसी अच्छी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद हमेशा आत्मविश्वास मिलता है. मैंने जिम्मेदारी लेते हुए अच्छी लाइन और लेंग्थ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की. इस वजह से मुझे कामयाबी मिली और मैं अच्छी गेंदबाजी करने में सफल रहा.


'तेज गेंदबाज के तौर पर आपके अंदर फायर और पैशन होना चाहिए'


साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज बने मोहम्मद सिराज ने कहा कि एक तेज गेंदबाज के तौर पर आपके अंदर फायर और पैशन होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि इस सीरीज में अपने प्रदर्शन और मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद काफी खुश हूं. गौरतलब है कि भारत ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन आखिरी दोनों मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान शिखर धवन का बड़ा बयान, कही ये बात


T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बोले युजवेंद्र चहल, ‘यह हमारे लिए सिर्फ एक मैच...’