Team India Squad: तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की किस्मत एक हफ्त में ही बदल गई. पहले उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.5 करोड़ रूपए की भारी कीमत देकर खरीदा, वहीं अब उन्हें भारतीय टीम में भी मौका मिल गया गया है. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली घरेलू टी20 सीरीज़ के लिए मुकेश कुमार को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. इस सीरीज़ की शुरुआत 3 जनवरी से होगी. 


गोपालगंज, बिहार से ताल्लुक रखने वाले 29 वर्षीय मुकेश बंगाल की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने 2015 में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. मुकेश अब तक कुल 33 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाज़ी करते हुए 21.49 की औसत से 123 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट-ए के मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 37.46 की औसत से 26 विकेट झटके हैं. वहीं 23 टी20 मैचों में उन्होंने 23.68 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं. इसमें उनका इकॉनमी 7.20 का रहा है. 


साधारण परिवार से आते हैं मुकेश


गोपालगंज के काकड़कुंड गांव के रहने वाले मुकेश कुमार एक साधारण परिवार से आते हैं. पिता स्व. काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे तो माता गृहिणी हैं. मुकेश के सेलेक्शन के पीछे कारण है कि वह तेज गेंदबाज हैं और इसीलिए उनपर भरोसा जताया गया है. उनके पिता का बीमारी के कारण निधन हो गया था.


शुरू से ही मुकेश क्रिकेट खेलने में काफी अच्छे थे, लेकिन बिहार की कोई टीम रणजी का हिस्सा नहीं होने के कारण उनके लिए आगे की राह चुननी काफी कठिन थी. मुकेश के पिता कोलकाता में रहकर टैक्सी चलाते थे तो मुकेश ने वहां जाने का रिस्क लिया. कड़ी मेहनत करके उन्होंने बंगाल की टीम में अपनी जगह बनाई और घरेलू क्रिकेट खेलने लगे. इसके बाद मुकेश को इंडिया-ए की टीम में जगह मिली और इस साल तो वह भारतीय टीम में भी शामिल किए गए थे. 


बांग्लादेश-ए के खिलाफ इंडिया-ए का थे हिस्सा


हाल ही में इंडिया-ए बांग्लादेश दौरे पर गई थी. इस इंडिया-ए की टीम में मुकेश कुमार भी शामिल थे. इस सीरीज़ के पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 6 विकेट झटके थे. उन्हें यह विकेट पहली ही पारी में लिए थे. इस दौरान उन्होंने 15.5 ओवरों में महज़ 2.52 की इकॉनमी से 40 रन खर्च किए थे और दे मेडन ओवर भी फेंके थे. 


श्रीलंका के खिलाफ ऐसी है भारत की टी20 टीम


हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पलेट, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: इस सीजन खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है RCB, इंग्लैंड के इन 2 खिलाड़ियों के आने से बेहद मज़बूत हो गई है टीम