S Sreesanth and Harbhajan Singh: एस श्रीसंत (S Sreesanth) भारतीय क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका नाम फिक्सिंग में आ चुका है. श्रीसंत को इंडियन प्रीमियर लीग-2013 (IPL-2013) में फिक्सिंग का दोषी पाया गया था. उन्होंने सजा पूरी कर ली है और वह अब घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया (Team India) में वापसी करने में जुटे हैं. 38 साल के श्रीसंत भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से खेलना तो चाहते हैं लेकिन उनकी राह बेहद मुश्किल है.
इस बीच, श्रीसंत को हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव देखा गया है. वह अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने अपने पुराने साथी और दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है. श्रीसंत ने जैसे ही हरभजन के साथ फोटो शेयर की फैन्स के कमेंट आने भी शुरू हो गए.
क्रिकेट फैन्स को आईपीएल-2008 का थप्पड़ कांड याद आ गया. एक फैन ने लिखा कि आईपीएल के पुराने दिन याद आ गए. वहीं, एक ने लिखा थप्पड़ याद है ना. बता दें कि आईपीएल-2008 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. इसके बाद श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था.
ये मामला आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े विवादों में से एक रहा है. इस घटना के बाद दोनों गेंदबाजों के बीच दूरियां बढ़ गई थी, लेकिन नई तस्वीर को देखकर लगता है कि दोनों फिर से एक अच्छे दोस्त बन गए हैं.
ये भी पढ़ें-