Dale Steyn best performances: दक्षिण अफ्रीका (south africa) के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) का आज 39वां बर्थडे है. उनका जन्म 27 जून 1983 को दक्षिण अफ्रीका के फालाबोरवा में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था. उन्हें बचपन से ही दौड़ने वाले खेल पसंद थे. शुरुआत में वह बिना जूतों के ही गेंदबाजी का अभ्यास किया करते थे. 11 साल की उम्र में डेल ने पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया था और आज वह किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आज उनके बर्थडे (Dale Steyn Birthday) पर हम तेज गेंदबाज के 5 सबसे खतरनाक स्पैल के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.


8 रन खर्च कर 6 पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भेज दिया था पवेलियन
9 साल पहले साल 2013 में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थी. जोहानिसबर्ग में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा था. मैच के पहले दिन मेजबान टीम के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों के आगे फ्लॉप हो गए थे. अफ्रीकी टीम पहले ही दिन महज 253 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद डेल स्टेन की कहर बरपाती गेंदबाजी ने अफ्रीका टीम की वापसी कराई थी. डेल स्टेन ने सिर्फ 8 रन खर्चकर 6 विकेट झटके थे. उनकी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तानी टीम पहली पारी में महज 49 रन ही बना सकी थी.


भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी
साल 2010 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के दौरे पर आई थी. सीरीज के पहले टेस्ट मैच में स्टेन का जलबा देखने को मिला था. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में डेल स्टेन ने 16.4 ओवर में 51 रन खर्चकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. भारत यह मैच पारी और 6 रन से हार गया था.


डरबन टेस्ट में भारत को किया था ढेर
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. पहली पारी में डेल स्टेन ने ताबड़तोड़ गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. स्टेन के इस प्रदर्शन की जमकर सराहना हुई थी. 


न्यूजीलैंड के खिलाफ झटके थे 10 विकेट
साल 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्टेन ने शानदार गेंदबाजी की थी. सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में उन्होंने 10 विकेट लिए थे. स्टेन ने पहली पारी में 4 और दूसरी इनिंग में 6 विकेट अपने नाम किए थे. आक्रामक गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था. वहीं अफ्रीका ने इस मुकाबले को पारी और 59 रन से जीता था.


वेस्टइंडीज के खिलाफ लिए 6 विकेट
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में एक बार फिर तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने जलवा देखने को मिला था. स्टेन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी को 131 रन पर रोकने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 34 रन खर्चकर 6 विकेट अपने नाम किए थे. दक्षिण अफ्रीका ने मैच पारी और 220 रन से जीता था. 


डेल स्टेन का करियर
39 साल के स्टेन (Dale Steyn) ने दक्षिण अफ्रीका (south africa) की ओर से 93 टेस्ट और 125 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में स्टेन के नाम 439 विकेट दर्ज हैं, वहीं वनडे में उन्होंने 196 शिकार किए हैं. उन्होंने 47 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं. स्टेन ने टेस्ट में 5 बार 10 विकेट और 26 बार 5 विकेट झटके हैं. वहीं उन्होंने वनडे में 3 बार 5 विकेट लिए हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs IRE: दूसरा टी20 जीतकर खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं हार्दिक, 3 दिग्गज कप्तानों को पछाड़ देंगे


ENG vs NZ 3rd Test: जो रूट ने स्विच हिट पर जड़ा शानदार सिक्स, कीवी टीम से लेकर कमेंटेटर तक सब हैरान, Watch Video