Fastest Centuries in T20I: जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा को डेब्यू का अवसर मिला था. दुर्भाग्यवश पहले मैच में अभिषेक शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे, लेकिन अपने करियर के दूसरे ही मैच में उन्होंने शतक ठोक दिया है. IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने महज 46 गेंद में सेंचुरी पूरी करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है. बता दें कि सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी अभिषेक शर्मा से ऊपर हैं.


सबसे तेज सेंचुरी की लिस्ट


रोहित शर्मा (35 गेंद)- अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय प्लेयर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में मात्र 35 गेंद में शतक पूरा कर लिया था. उस मैच में रोहित ने केएल राहुल के साथ 165 रन की सलामी साझेदारी भी की थी. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 12 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं टीम इंडिया ने इस मैच को 88 रन से जीत लिया था. रोहित दुनिया में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे पायदान पर हैं.


सूर्यकुमार यादव (45 गेंद)- भारत के लिए दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 45 गेंद में शतक पूरा कर लिया था. सूर्यकुमार इस भिड़ंत में 51 गेंद खेलकर 112 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 9 छक्के निकले थे. भारत ने इस बार श्रीलंका को 91 रनों से रौंदा था.


अभिषेक शर्मा/केएल राहुल (46 गेंद)- अभिषेक शर्मा और केएल राहुल, टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 46 गेंद में शतक लगाया था. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं जिम्बाब्वे के खिलाफ 2024 में अभिषेक शर्मा ने भी 46 गेंद खेलकर सेंचुरी पूरी की. उनकी पारी में 7 चौके और 8 छक्के आए. भारत ने इस मैच को 100 रन से जीता है.


35 गेंद- रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)


45 गेंद- सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)


46 गेंद- केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज (2016)


46 गेंद- अभिषेक शर्मा बनाम जिम्बाब्वे (2024)


यह भी पढ़ें:


1983 विश्व कप जीतने पर नहीं मिला इनाम..., दिग्गज ने गुमनाम रहकर BCCI से की पैसे की मांग; कहा- 125 करोड़ बहुत...