Fastest Fifty For Delhi Capitals: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क ने तूफानी पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 18 गेंदों पर 65 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए. वहीं, जैक फ्रेजर मैकगर्क ने महज 15 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह आईपीएल इतिहास में जैक फ्रेजर मैकगर्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी बनाने का कारनामा किया. जबकि यह आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे तेज फिफ्टी है. जैक फ्रेजर मैकगर्क ने क्रिस मॉरिस को पीछे छोड़ दिया है.


इन बल्लेबाजों ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए बनाए हैं सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक


दरअसल, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे कम गेंदों पर अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड क्रिस मॉरिस के नाम दर्ज था. क्रिस मॉरिस ने 17 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा पार किया था, लेकिन अब जैक फ्रेजर मैकगर्क ने क्रिस मॉरिस को पीछे छोड़ दिया है. इसके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क ने इस सीजन की सबसे तेज फिफ्टी बनाई. दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्रिस मॉरिस के बाद ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ का नंबर है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 18-18 गेंदों पर फिफ्टी बनाई है.


जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक


पिछले दिनों मुंबई इंडियंस के खिलाफ ट्रिस्टन स्टब्स ने 19 गेंदों पर पचास रन बनाने का कारनामा किया था. यह आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है. बहरहाल, जैक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल 2024 का सबसे तेज अर्धशतक बनाया. वहीं, इसके बाद अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड का नंबर है. दोनों बल्लेबाजों ने 16-16 गेंदों पर पचास रन बनाने का कारनामा किया. बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 266 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 10 ओवर के 4 विकेट पर 138 रन है.


ये भी पढ़ें-


IPL इतिहास के 17 सालों में कभी नहीं हुआ ऐसा, अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्ले में बना डाले 125 रन


Asian Olympic Qualifiers: विनेश फोगाट ने हासिल किया पेरिस ओलिंपिक का कोटा, 5 मिनट के अंदर विपक्षी पहलवान को किया चित