टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग... जानें किसने लगाया सबसे तेज शतक; टॉप-10 में कोई भारतीय नहीं
Fastest Century in Test: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी तूफानी बल्लेबाजी की. यहां जानें टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज.
Fastest Century in Test: टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 में हुई थी. इस फॉर्मेट में बल्लेबाज अक्सर बड़ी पारी खेलने का प्रयास करते हैं. दोहरा और तिहरा शतक जड़ना टेस्ट क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि माना जाता है. हालांकि, कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे, जिन्होंने इस फॉर्मेट में भी तूफानी बल्लेबाजी कर इतिहास रच दिया. आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दुनिया के 10 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे.
1- ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम अक्सर टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसी बैटिंग करते थे. 2016 में मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रच दिया था. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
2- विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े बल्लेबाज सर विव रिचर्ड्स ने 1986 में सिर्फ 56 गेंद में शतक जड़ दिया था. विव रिचर्ड्स ने यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ किया था. करीब 28 साल तक विव रिचर्ड्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड नाम रहा.
3- मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक अक्सर टुक टुक बल्लेबाजी करते दिखे. वनडे और टी20 फॉर्मेट में भी मिस्बाह अपनी धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचकों के निशाने पर रहे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करीब आठ साल पहले टेस्ट मैच में मिस्बाह ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. इस टेस्ट में मिस्बाह ने सिर्फ 56 गेंद में शतक जड़ा था.
4- एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. गिलक्रिस्ट ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सिर्फ 57 गेंद में शतक जड़ दिया था. वह टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं.
5- जेएम ग्रेगरी
करीब 102 साल पहले 1921 में ऑस्ट्रेलिया के जेएम ग्रेगरी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इतिहास रचा था. उस समय उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी. जेएम ग्रेगरी ने सिर्फ 67 गेंद में शतक जड़ा था. हालांकि, आज वह सबसे तेज शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज हैं.
6- शिवनारायण चंद्रपॉल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल भी अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. हालांकि, 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 69 गेंद में शतक जड़ दिया था.
7- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी टेस्ट क्रिकेट में 69 गेंद में शतक जड़ चुके हैं. वॉर्नर ने यह कारनामा भारत के खिलाफ किया था.
8- क्रिस गेल
टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज क्रिस गेल टेस्ट क्रिकेट में 70 गेंद में शतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेल ने विस्फोटक शतक लगाया था.
9- आरसी फ्रेडरिक्स
वेस्टइंडीज के आरसी फ्रेडरिक्स 1975 में ही 71 गेंद में शतक जड़ चुके हैं. हालांकि, वह इस रिकॉर्ड लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं.
10- कॉलिन डी ग्रैंडहोम
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 71 गेंद में शतक जड़ दिया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.