On This Day: 10 साल पहले कोरी एंडरसन ने खेली थी वनडे क्रिकेट की सबसे विध्वंसक पारी, 36 गेंद पर जड़ा था शतक
Cricket Records: 1 जनवरी 2014 को वनडे क्रिकेट की एक बेहद विध्वसंक पारी खेली गई थी. इस दिन न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने महज 36 गेंद पर शतक जमाते हुए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया था.
Fastest ODI Hundreds: वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर 2013 में न्यूजीलैंड दौरे पर आई थी. न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट सीरीज जीत चुकी थी और फिर पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों के बाद वह 0-1 से पिछड़ गई थी. 1 जनवरी 2014 का दिन था और तीसरे वनडे में कीवी टीम को सीरीज बचाने के लिए हर हाल में जीत की दरकार थी. इसी मुकाबले में एक ऐसी पारी आई, जिसनें 18 साल पुराना एक मुश्किल रिकॉर्ड तोड़ डाला.
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. बारिश के बीच वनडे मुकाबला 21-21 ओवर का ही रह गया था. यहां कीवी टीम ने शुरुआत से ही तेज-तर्रार खेल दिखाया. इसी कारण नियमित अंतराल में विकेट भी गिरते रहे. 84 रन पर न्यूजीलैंड की टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी. तब यहां कोरी एंडरसन की एंट्री हुई. एंडरसन ने आते ही एक के बाद एक छक्के जमाना शुरू कर दिए. दूसरी ओर से जेसी रायडर भी चौके-छक्के बरसाते रहे.
1996 में बना रिकॉर्ड तोड़ा
बारिश के बीच इन दोनों ने इतने छक्के बरसाए कि महज 81 गेंद पर ही इनके बीच 191 रन की साझेदारी हो गई. इस साझेदारी के दौरान कोरी एंडरसन ने 36 गेंद पर अपना सैकड़ा पूरा किया. उस वक्त यह वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था. यहां उन्होंने साल 1996 में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी द्वारा 37 गेंद में शतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा था. एक साल गुजर जाने के बाद डिविलियर्स ने 31 गेंद में शतक जमाकर एंडरसन का यह रिकॉर्ड तोड़ा.
एंडरसन ने जड़े थे 14 छक्के
एंडरसन ने इस मुकाबले में शतक के बाद भी तेज तर्रार पारी खेलना जारी रखा था. उन्होंने इस मुकाबले में 47 गेंद पर 131 रन की एतिहासिक नाबाद पारी खेली. इस पारी में 14 छक्के और 6 चौके शामिल थे. एंडरसन की इस पारी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने महज 21-21 ओवर के इस मुकाबले में ही 283 रन जड़ डाले थे. जवाब में वेस्टइंडीज टीम निर्धारित ओवर्स में महज 124 रन बना सकी थी. यह मुकाबला जीतकर न्यूजीलैंड ने न केवल सीरीज में वापसी की बल्कि बाद के मुकाबले भी जीतकर वनडे सीरीज को अपने नाम भी कर लिया.
यह भी पढ़ें...