Fakhar Zaman Century: फखर जमान ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए लगाया सबसे तेज शतक
PAK vs NZ: इससे पहले यह रिकॉर्ड इमरान नजीर के नाम था. वर्ल्ड कप 2007 में इमरान नजीर ने 95 गेंदों पर शतक बनाया था, लेकिन अब फखर जमान ने रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Fastest World Cup Hundred By Pakistan Batter: न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनर फखर जमान ने महज 63 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छू लिया. इस तरह वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने सबसे तेज शतक बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इमरान नजीर के नाम था. वर्ल्ड कप 2007 में इमरान नजीर ने 95 गेंदों पर शतक बनाया था. लेकिन अब फखर जमान ने इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
अब तक 7 चौके और 9 छक्के जड़ चुके हैं फखर जमान...
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 402 रनों का लक्ष्य है. फिलहाल, बारिश के कारण खेल रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 21.3 ओवर में 1 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बना लिया है. इस वक्त फखर जमान 69 गेंदों पर 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 9 छक्के लगाए हैं. जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने 61 गेंदों पर 47 रनों का स्कोर बनाया है. बाबर आजम ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है. न्यूजीलैंड के 401 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. पाकिस्तान को पहला झटका महज 6 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर अब्दुल्लाह शफीक 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर चलते बने. टिम साउथी की गेंद पर केन विलियमसन ने अब्दुल्लाह शफीक का कैच पकड़ा.
न्यूजीलैंड ने बनाया विशाल स्कोर
इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट 401 रनों का स्कोर बना डाला. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवीन्द्र ने 94 गेंदों पर 108 रन बनाए. जबकि कीवी कप्तान केन विलियमसन ने 79 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीन जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-