(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत की जीत पर सहवाग का ऐलान, ‘फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है’
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले को लेकर अपने ही खास अंदाज में एक ट्वीट किया है. सहवाग ने मजाकिया अंदाज पाकिस्तान को भारत का बेटा बता दिया.
सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, “अच्छी कोशिश की पोते. सेमीफाइनल तक पहुंचने में काफी मेहनत की. घर की ही बात है. फादर्स डे पर बेटे के साथ फाइनल है. मजाक को सीरियस मत लियो बेटे.”
आपको बता दें कि कल हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेटों से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहले ही फाइनल में जा चुकी है.
Well tried Pote. Great effort to reach semis.Ghar ki hi baat hai.
Father's Day par Bete ke saath final hai. Mazaak ko serious mat liyo bete. — Virender Sehwag (@virendersehwag) June 15, 2017
साल 2007 के बाद ये पहली बार होगा, जब आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. 2007 में धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फाइनल में हराया था.
अब इस बार भी टीम इंडिया के फैंस यही चाह रहे हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत, पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम करे. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैम्पियन भी है.