Usman Khawaja With Daughter Viral Video, Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतकीय पारी खेली. उस्मान ख्वाजा ने 321 गेंदों पर 141 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के जड़े. बहरहाल, सोशल मीडिया पर उस्मान ख्वाजा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उस्मान ख्वाजा अपनी बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर का बेटी संग क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल


सोशल मीडिया पर फैंस को उस्मान ख्वाजा का बेटी संग क्यूट वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उस्मान ख्वाजा का बेटी संग यह क्यूट वीडियो 21 सेकेंड का है. सोशल मीडिया पर फैंस पिता-बेटी का यह अंदाज खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच की बात करें तो मेजबान इंग्लैंड के 393 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 386 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड टीम को 7 रनों की बढ़त मिली.






पहली पारी में इंग्लैंड को मिली बढ़त


ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी खेली. जबकि ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. ट्रेविस हेड ने 63 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि एलेक्स कैरी 99 गेंदों पर 66 रन बनाकर पवैलियन लौटे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली रॉबिनसन ने 3-3 विकेट झटके. जबकि मोईन अली को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


Indonesia Open 2023: सात्विक-चिराग ने जीता इंडोनेशिया ओपन का खिताब, फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ियों को हराकर लहराया तिरंगा