पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद पांच साल के लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी की तैयारी में हैं. फवाद का चयन यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज के लिए किया जा सकता है.


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्पिनर फवाद का नाम टी 20 सीरीज के लिए सबसे आगे चल रहा है, और ऐसा तब हो रहा है जब स्टेट टीम की ओर से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था.


लेकिन कैरेबियन प्रीमियर लीग में इस स्पिनर ने अपनी कलाई का ऐसा जादू चलाया कि विक्टोरिया ने उन्हें होम टूर्नामेंट के लिए टीम में चुन लिया. 36 साल के फवाद की गेंदबाजी से कोच जस्टिन लेंगर और चयनकर्ता काफी प्रभावित हैं और उन्हें टी 20 टीम में देखना चाहते हैं.


फवाद सीपीएल में 22 विकेट के साथ सुनील नरेन के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे,जिसकी वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें टी 20 टीम के लिए अपने प्रमुख नामों में से एक रखा है. टीम के नियमित स्पिनर रहे एडम जंपा को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया है जबकि मिचेल स्विपसन ने खुद को सीमित ओवरों से बाहर रखा है. ऐसे में फवाद स्पिन ऑलराउंडर एश्टन एगर और ग्लेन मैक्सवेल के साथ टीम में शामिल हो सकते हैं.


आपको बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज स्पिनर यासिर शाह के भाई फवाद ने साल 2010 पाकिस्तान छोड़ दिया था जबकि 2013 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया की नागरिक्ता मिल गई. उसी साल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्हें वनडे और टी 20 डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद अपना स्थान गंवा बैठे.


फवाद ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3 वनडे और 2 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें 3 और 2 विकेट चटकाए.