Fazalhaq Farooqi Record In T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान (Afghanistan) के तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में 17 विकेट का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया. फारूकी अब तक इस टी20 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. 17 विकेट के साथ फारूकी टी20 वर्ल्ड कप एक एडीशन में सबसे ज़्यादा सफलताएं अपने नाम करने वाले बॉलर बन गए. उन्होंने श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पीछे छोड़ दिया. 


इससे पहले टी20 विश्व कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के नाम दर्ज था. हसरंगा ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट चटकाए थे. अब अफगानी पेसर ने 17 विकेट के साथ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. हसरंगा ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट अपने नाम किए थे. 


अर्शदीप सिंह तोड़ सकते हैं फारूकी का रिकॉर्ड 


बता दें कि बाएं हाथ के भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह अफगानी तेज़ गेंदबाज़ फजलहक फारूकी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अब तक अर्शदीप ने इस टी20 विश्व कप में 15 विकेट चटका लिए हैं. अभी टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलना है और उसमें जीत हासिल कर टीम फाइनल में भी पहुंच सकती है. ऐसे में अर्शदीप के पास सबसे ज़्यादा विकेट लेने के लिए दो मैच हो सकते हैं. उन्हें 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट चटकाने होंगे, जिससे वह इस टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ टूर्नामेंट के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे. 


टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़


17 विकेट - फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान, 2024)


16 विकेट - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2021)


15 विकेट - अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)


15 विकेट - वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)


15 विकेट - अर्शदीप सिंह (भारत, 2024)


अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुरी तरह गंवाया सेमीफाइनल 


बता दें कि त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान 11.5 ओवर में सिर्फ 56 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका ने 8.5 ओवर में जीत अपने नाम कर ली थी. अफ्रीका ने 67 गेंद पहले जीत अपने नाम की.